MP budget breaking: आगामी बजट में साथ शिवराज सरकार को पूरा फोकस चुनाव पर, वोटरों को साधने का होगा हर संभव प्रयास
भोपाल/प्रियंक केशरवानीः– देश के बाद अब मध्यप्रदेश में 9 मार्च को पेश होने जा रहे वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पूरी तरह से चुनावी होने वाला है। इस बार भी सरकार कोई नया टैक्स नहीं लगाने वाली है। प्लैगशिप योजनाओं के जरिए महिलाओं, किसानों और युवाओं को साधने पर सरकार का पूरा फोकस रहेगा। वहीं लाडली लक्ष्मी योजना को सरकार री-लॉंच करने जा रही है। इस योजना का लाभ ले रही लाडलियों को सरकार 5-5 हजार भी देगी। कैबिनेट की बैठक में वित्त विभाग ने प्रस्तावित प्रावधानों का प्रजेंटेशन भी दिया था। अब वही विधानसभा में इसे पेश करने से पहले एक बार फिर से कैबिनेट में रखा जाएगा।
प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। और 2024 में लोकसभा चुनाव है इसी बीच प्रदेश के करीब 70 लाख छोटे किसानों को कस्टमर हायरिंग स्कीम के तहत अब किराए पर ड्रोन उपलब्ध कराने की योजना है। 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई और राहत भत्ता 31% की दर से देने के लिए राशि का प्रावधान बजट में रखा जाना तय है।