MP: कांग्रेस चुनाव अभियान समिति पर बीजेपी ने कसा तंज: प्रवक्ता ने कही ये बात..
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है। जिसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर कर लिखा कि एक बार फिर कमलनाथ को पीछे किया है। कल ही सीनियर ऑब्जर्वर के रूप में रणदीप सुरजेवाला की नियुक्ति हुई और आज उनके ऊपर कांतिलाल भूरिया को बैठा दिया गया। समझा जा सकता है कि कमलनाथ को पहले पार्टी ने चेहरा बनाने से इनकार किया और अब उनके चेहरे को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख ना बनाकर नकार दिया गया है।
उन्होंने आगे लिखा है कि इस समिति में कई योग्य जिम्मेदार लोगों के नाम नदारद है। यहां भी परिवारवाद जमकर चला है। जहां एक तरफ कमलनाथ का नाम, वहीं नकुल नाथ का नाम भी है। इसी तरह जहां दिग्विजय सिंह का नाम, वहां लक्ष्मण सिंह का नाम भी है। समिति में कई वरिष्ठों के नाम नदारद है। इनमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया और पूर्व मंत्री सचिन यादव का नाम नदारद है। इसी तरह आदिवासी वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री उमंग सिंगार का भी नाम नदारद है। आदिवासी विधायक हीरालाल अलावा, अर्जुन काकोडिया, बैजनाथ कुशवाह, पांचीलाल मेडा जैसे कई आदिवासी विधायकों के भी नाम समिति से नदारद है।