MP : "दिग्गी राजा" के गढ़ पर BJP ने आज बुलाई बड़ी और अहम बैठक, ये है रणनीति
- कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के घेराव की तैयारी में भाजपा
- सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगी भाजपा की बड़ी बैठक
- सीएम शिवराज सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद
भोपाल : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में आज सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक भाजपा की बड़ी बैठक होने जा रहीं है। बैठक में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद शामिल होंगे। इसके अलावा इस बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों को बुलाया गया है।
बता दे कि राजगढ़ जिला पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का गढ़ माना जाता है। ऐसे में इस बैठक को लेकर ये सवाल खड़ा हो रहा है की क्या कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को घेरने की रणनीति पर बीजेपी अभी से काम करने लगी है? माना जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को घेरने की रणनीति के तहत बीजेपी ने ये बैठक राजगढ़ में बुलाई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा के कारण उन्हें अपना ये कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था।
वहीं, राजगढ़ में होने जा रही बीजेपी की बैठक पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा है कि बीजेपी की अब ज़मीन खिसक चुकी है, इसलिए वो जिलों में बैठक करने पर मजबूर है। बीजेपी अब कहीं भी बैठक कर ले जनता उसका साथ छोड़ चुकी है।