MP : सस्ती होगी बीयर और वाइन, प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा केबिनेट : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
भोपाल : मंत्रालय में गुरूवार को आबकारी व्यवस्था 2022-23 के लिए गठित मंत्री-समूह की बैठक गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आबकारी और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह मौजूद रहे। इस बैठक में बड़ा फ़ैसला लिया गया है।
बता दे कि गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आयात शुल्क घटाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मंत्री-समूह ने तय किया है कि बीयर पर आयात शुल्क घटाने संबंधी सहमति पर प्रस्ताव तैयार कर केबिनेट को भेजा जायेगा।
इतना ही नहीं मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मंत्री-समूह ने बीयर पर आयात शुल्क प्रति बल्क लीटर 30 रूपये से घटाकर 20 रूपये करने, वाइन पर भी आयात शुल्क को 10 रूपये प्रति प्रूफ लीटर से घटाकर 5 रूपये प्रति प्रूफ लीटर करने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश प्रमुख सचिव आबकारी दीपाली रस्तोगी को दिए हैं।
यानी अब राज्य में जल्द ही बीयर और वाइन के रेट कम हो सकते है।