MP: सीएम हाउस में होगी आज घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ जनजाति की विशेष पंचायत।
- सीएम हाउस में होगा पंचायत का आयोजन
- मुख्यमंत्री ने इस वर्ग के लोगों को दिलाए थे पांच संकल्प
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति की सूची में किया था शामिल
भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आज 31 अगस्त को विमुक्त जाति दिवस पर विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति की विशेष पंचायत आयोजित की जाएगी| बता दें की मुख्यमंत्री निवास पर सुबह 11 बजे से पंचायत आरंभ की जाएगी|
घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति की पहल
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी इन जाति कि पहल उन्होंने विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजातियों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति की सूची में शामिल किया| उनका कहना था कि विमुक्त जातियां सदियों से भटक रही हैं लेकिन अब उन्हें भी अधिकार मिलना चाहिए और उन्होंने इस बात कि घोषणा कि इस वर्ग के लोगों को रहने के लिए प्लांट, मकान बनाने के लिए सहायता, रोजगार के लिए ऋण और बच्चो कि पढ़ाई के लिए सारी सुविधाएं दी जाएंगी| मुख्यमंत्री ने इस वर्ग के लोगों को पांच संकल्प भी दिलाए, जिसमे अपराध, नशा नहीं करना, बच्चों को पढ़ाने, बेटियों की इज़्ज़त करना, सफाई और स्वच्छता रखना|
कल्याण राज्यमंत्री होंगे शामिल
आज होने वाले विशेष आयोजन में सीएम शिवराज सिंह के साथ विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित रहेंगे|