राज्यों से
MP : कांग्रेस के 100 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल, कांग्रेसी नेता बोले, खरीद-फरोख्त का कारोबार शुरू, CM ने किया स्वागत
भोपाल : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सीहोर जिले के करीब सौ कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
जो कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें आष्टा से तीन बार कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़े गोपाल सिंह इंजीनियर भी शामिल हैं। इन सभी को मुख्यमंत्री शिवराज और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीएम हाउस बीजेपी की सदस्यता दिलवाई।
इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा पैसों का लालच देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खरीद रही है। चुनाव से पहले एक बार फिर खरीद-फरोख्त का कारोबार शुरू कर दिया है।
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज ने सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद कहा कि आप सभी ने बिल्कुल सही फैसला लिया है। मैं आपके फैसले का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा केवल भाजपा में रहकर ही आप सबकी सेवा कर सकते हैं।