MP: विधानसभा सत्र के दौरान टमाटर की माला पहनकर पहुंची विधायक
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो गया है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में महंगाई का मुद्दा गरमा गया। साथ ही टमाटर के बढ़ते हुए दामों को लेकर कांग्रेस विधायक ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा गले में मिर्ची और टमाटर की माला डालकर पहुंची। और कहा कि -बहनें हर तरफ परेशान हो रही है। मैं सरकार की योजना का विरोध करती हूं। टमाटर और सब्ज़ियों के बढ़ते हुए दामों से जनता परेशान है। ऐसी योजनाओं का कोई फायदा नहीं है। विधायक को माला पहनकर सदन के भीतर जाने से रोक दिया।
क्या राजस्थान में फ्री में मिल रहा- मंत्री भूपेंद्र
वहीँ नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि ठीक है मौसमी चीज है विपक्ष के पास कोई मुद्दा है नहीं। विपक्ष कभी विकास की बात नहीं करेगा, क्योंकि विकास उन्होंने कभी किया ही नहीं है। विकास से कांग्रेस का कोई नाता नहीं है। सिर्फ मध्य प्रदेश में ये थोड़ी ना सब महंगा है। राजस्थान में आपकी सरकार है। राजस्थान में क्या कुछ महंगा नहीं बिक रहा है वहां क्या फ्री में मिल रहा है। ये सब मौसमी सब्जियां है। टमाटर का उत्पादन बारिश से प्रभावित होता है। यह मौसमी महंगाई है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए ऐसी बात कर रहे है।