सभी खबरें
प्रिय भारतीयों पचाकर दिखाओ Piyush Goyal का ये ताजा बयान

दावोस। विश्व आर्थिक मंच की बैठक के एक सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार को उसके पहले कार्यकाल में जो अर्थव्यवस्था मिली थी, उसकी हालत बुरी थी.
जबकि आँकड़े बताते है कि जुलाई-सितम्बर 2019 की तिमाही में भारत की GDP 4.5 फीसदी रही और साल 2014 यानी जब नरेंद्र मोदी को सत्ता मिली थी तब यह 7.4 फीसदी थी.
'भारत: रणनीतिक परिदृश्य’ सत्र में पीयूष गोयल ने यह भी कहा कि यदि मैं मंत्री न होता तो AIR INDIA के लिए बोली लगाता. एयर इंडिया के पास अच्छे प्लेन है और ये किसी सोने की खान से कम नहीं है.
पिछले कुछ समय से भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार चरमरा रही है और GDP रिवर्स गियर में चल रही है.