मुरैना : लॉकडाउन में अवैध शराब बिकवा रहे थे भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष, पुलिस ने दबिश देकर लाखों का माल किया ज़ब्त
मध्यप्रदेश/मुरैना – एक तरफ मुरैना जिले में जहां कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है तो वही दूसरी तरफ सत्ता पक्ष में रहकर भाजपा नेता और शराब ठेकेदार मिलकर आपदा को अवसर बना रहे है और लॉकडाउन (Lockdown) में कार्यालय से अवैध शराब बेच रहे हैं।
बता दे कि मुरैना पुलिस ने 4.80 लाख की 80 पेटी अवैध शराब और 7.51 लाख रुपए जब्त किए हैं। आरोप है कि भाजयुमो (BJYM) के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय जादौन, उनके भाई श्याम व शराब ठेकेदार राहुल सहित 7 लोग मिलकर लॉकडाउन में अवैध शराब बिकवा रहे थे। इस मामले में मुरैना पुलिस ने भाजयुमों के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित 7 के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं, 3 को मौके से गिरफ्तार किया हैं।
नवागत एसडीओपी मनीष यादव ने बड़ी कार्रवाई की हैं। हैरानी की बात तो ये है कि यह शराब मुरैना के सबलगढ तहसील मुख्यालय पर बीच शहर में कार्यालय से बिक रही थी। जैसे ही नवागत मुरैना एसडीओपी को इसकी खबर लगी तो वे वहां पहुंचे और दबिश देकर शराब ज़ब्त की।