यहाँ बचे थे सिर्फ दो मरीज़, दोनों की रिपोर्ट आई है नेगेटिव

धार।
धार नगर के लिये अत्यंत हर्ष का समाचार है कि आज अपने नगर में कोरोना का कोई मरीज नही है। नगर में केवल दो मरीज शेष रहे थे, उनकी आज सेकेण्ड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से धार नगर कोरोना के संक्रमण से बाहर आया है। इस संकट के काल में दिन रात सेवारत रहे कोरोना योद्धा – चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, सामाजिक संस्थाएं, मीडियाकर्मी व सजग व सेवाभावी नागरिक बंधुओं का धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा आभार व्यक्त किया है।
विधायक श्रीमति वर्मा ने कहा कि अभी संकट पूर्ण रूप से टला नही है, धार नगर वासियों से विनम्र अपील है कि इसी प्रकार सजगता से मास्क लगाकर ,सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखते हुए शासन की गाईड लाईन का पालन करे। साथ ही नगर के प्रत्येक नागरिक अपने मोबाईल में आरोग्य सेतु एप्प अवश्य रखे तथा बाहर से आने वाले रिश्तेदारो व पडोसियों की जानकारी जिला प्रशासन को देते हुए उनकी स्क्रेनिग अवश्य करवाये। सावधानी रखें । विधायक श्रीमती वर्मा ने उम्मीद जताई कि शासन व डब्ल्यू.एच.ओ. की गाईड लाईन अनुरूप शीघ्र ही धार ग्रीन झोन में सम्मिलित होगा, इससे नगर में व्यापारिक गतिविधिया प्रारंभ होकर नगर धीरे-धीरे सामान्य हो सकेगा। इस हेतु पुनः सभी नगरवासियों को हार्दिक बधाई। हमे स्वच्छ धार स्वस्थ्य धार के संकल्प को आगे बनाये रखना है।
(लोकनीति के मनीष आमले की रिपोर्ट)