शासकीय राशि का हो रहा है दुरुपयोग, प्रशासन मौन

शासकीय राशि का हो रहा है दुरुपयोग, प्रशासन मौन
विजयराघवगढ़ से दीपचंद रजक की रिपोर्ट:-जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुडेहा में शासकीय राशि का गवन कर दिया. और फिर जिला प्रशासन को चुनौती दे डाली. वही जिला प्रशासन के अधिकारी बैठे मौन दामन में कालीक पोत रहे हैं. स्थानीय प्रशासन के मिलीभगत विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गुडेहा का मामला सामने आया है. ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सहायक के आदेश पर सचिव ने उड़ाई धज्जियां सहायक यंत्री रितु जैन के मिली भगत से कालाबाजारी ग्राम पंचायत गुडेहा में किया जाता है प्रशासन अभी तक बैठा मौन ग्राम पंचायत सचिव जिला प्रशासन को खुला चैलेंज दे रहा है. जनपद पंचायत के अन्तर्गत के अधिकारियों कि बात ही निराली है यह हर मामले में जांच कराने और करने के नाम पर खुद कि दुकान संचालित करते हैं. गुडेहा ग्राम पंचायत में एक नहीं दर्जनों ऐसे मामले हैं जिनकी जांच आज वर्षों से है ना जांच पूरी हुई ना कोई कार्यवाही हमला करने वाले आज प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त कर सीना ठोक कर भ्रष्टाचारी कर रहे हैं और जिला प्रशासन की मिलीभगत से किसी प्रकार की संबंधित अधिकारियों की तरह उंगली दिखा कर अपना मुंह छुपा लेते हैं.