सभी खबरें

यादें – आज ही के दिन कुंबले के झटकों से थर्राया था पाकिस्तान, टेक दिए थे घुटने

आज से ठीक 21 साल पहले आज ही के दिन 7 फरवरी 1999 को भारत के दिग्गज गेंदबाज ने इतिहास रचा था जहां उनकी घूमती पैनी  गेदबाजी के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे।
फिरोजशाह कोटला का मैदान
भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैंचो की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में हुआ था जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
इसलिए भारत के लिहाज से दूसरा मैच जीतना बेहद जरूरी बन गया था, इसी क्रम में पाकिस्तान के साथ दूसरा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला गया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 252 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 172 रन पर ऑल आउट हो गई थी। पहली पारी में अनिल कुंबले ने 4 विकेट झटके थे वहीं हरभजन सिंह को 3 विकेट प्राप्त हुए थे।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में कुंबले का करिश्मा


पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरूआत अच्छी हुई थी सलामी बल्लेबाज सईद अनवर और शाहिद अफरीदी ने पहले विकेट के लिए101 रन जोडे लेकिन इसके बाद जब  अनिल कुंबले ने अपनी फिरकी घुमाना शुरू की तो सारी पाकिस्तान की टीम उस पर नाचने लगी और 207 रन पर पूरी टीम ने घुटने टेक दिए।
इस पारी में अनिल कुंबले ने 26.3 ओवर मे 74 रन देकर 10 विकेट झटके थे।
ऐसा करने वाले वह मात्र दूसरे खिलाड़ी हैं। इस फेहरिस्त में जिम लेकर ही एक गेदबाज हैं जिन्होनें ऐसा किया था।
विश्व के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदबाज बने थे।
इनसे आगे शेन वार्न 708 विकेट और मुरलीधरन 800 विकेट हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button