मेहुल चोकसी के वकील ने किया साफ़, वो नहीं आएंगे भारत, क्योंकि ……………..
Mehul Choksi : गुरुवार को एंटिगुआ और बारबूडा के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने कहा था कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को जल्द भारत के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि हम खुद ऐसे आरोपी को अपने देश में नहीं रखना चाहते हैं। एंटिगुआ के पीएम के बयान के बाद अब मेहुल चोकसी के वकील का बयान सामने आया हैं।
चोकसी के वकील ने कहा, 'मेहुल चोकसी भारत नहीं आ सकते क्योंकि उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं और वह एंटीगा के कानून के मुताबिक कानूनी उपचार करेंगे। बता दे कि पिछले महीने पहले ही चौकसी के वकील ने खराब स्वास्थ्य के बारे में बात की थी। वकील विजय अग्रवाल ने कहा था कि वह मुंबई में अपनी मेडिकल रिपोर्ट नहीं दे सकते हैं, क्योंकि एंटीगा में उनके डॉक्टर ने “किसी कारण से” उनका इलाज करने से इनकार कर दिया हैं।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के बयान के कुछ घंटो के भीतर ही चौकसी के वकील ने अपनी दलील पेश कर दी। विजय अग्रवाल ने कहा कि ,मेहुल चौकसी जल्दी ही अपनी बेगुनाही साबित करेंगे।
विजय अग्रवाल ने चौकसी का बचाव करते हुए कहा, 'वह अपने उपचार के लिए भारत से निकले थे और उस समय कोई सीबीआई और ईडी की क्रिमिनल प्रोसीडिंग नहीं चल रही थी और ना ही ऐसी कोई कल्पना ही की गई थी।
बताते चले कि इससे पहले चोकसी ने यह कहते हुए भारत आने से मना कर दिया था कि उन्हें डर है कि अगर वह भारत आए तो उनकी लिंचिंग हो जाएगी।