सभी खबरें

केंद्रीय प्रबंध समिति एवं महा समिति की बैठक भोपाल में संपन्न,26 नवंबर को धरना प्रदर्शन आंदोलन करने का लिया गया निर्णय

केंद्रीय प्रबंध समिति एवं महा समिति की बैठक भोपाल में संपन्न,26 नवंबर को धरना प्रदर्शन आंदोलन करने का लिया गया निर्णय

भोपाल में होगा प्रांतीय अध्यक्ष का निर्वाचन ।

दिसंबर माह में करवाए जाएंगे निर्वाचन

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की केंद्रीय प्रबंध समिति एवं महासमिति की बैठक बाल्मीकि भवन 228 क्वाटर गीतांजलि चौराहा साउथ टी टी नगर भोपालमें प्रांतीय अध्यक्ष ओ पी कटियार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा एजेंडा विन्दयों पर प्रकाश डाला गया उस पर  संभागीय/ जिला /तहसील/ ब्लाक अध्यक्षों द्वारा अपने अपने विचार रखे , विचारों प्रांत सर्वसम्मति से कर्मचारियों की देय 5% महंगाई भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि व सातवें केंद्रीय वेतनमान एरियर की अंतिम अंकित की 75% राशि का भुगतान करने सहित पदोन्नति पर लगाई गई रोक को समाप्त करने, लिपिको को शिक्षकों के समान वेतनमान देने , सहायक शिक्षकों का पदनाम परिवर्तन करने संविदा शिक्षकों की नियमित नियुक्ति, गृह भाड़ा भत्ता सहित अन्य भक्तों को सातवें केंद्रीय वेतन मानके  समान देने सहित24 सूत्री मांगों पर निराकरण करने को लेकर प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालयों पर 26 नवंबर को करने का निर्णय लिया गया है जिसका नोटिस 5 नवंबर को प्रशासन को सौंपा जा चुका है आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिला तहसील ब्लाक अध्यक्षों से समीक्षा की गई और सभी के द्वाराआंदोलन को सफल बनाने का आश्वासन दिया गया ।
 राज्य शासन औद्योगिक नीति  विभाग द्वारा जारी आदेश 16.10.2020 के परिपेक्ष में निर्णय लिया गया है कि समिति के 5 सदस्यों की बैठक 22 .11.2020 को आहूत है जिस में पांचों सदस्यों से अपने अपने सदस्य सदस्यों की सूची चाही गई है यदि सदस्यों द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो अन्य पक्षों के सदस्यों से सीधे सूची मांगी जाएगी और जिनके द्वारा सूची उपलब्ध कराई जाएगी उसको मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा यदि किसी के द्वारा सूची उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो महा समिति ने निर्णय लिया है कि अपनी सूची पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे ।


निर्वाचन दिसंबर माह भोपाल में संपन्न कराए जाने का  भी निर्णय लिया गया है  निर्वाचन प्रक्रिया हेतु निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारीकी नियुक्ति हेतु नाम भी  महासमिति द्वारा तय किए गए। पांचों सदस्यों कि समिति की बैठक में निर्णय नहीं होने की स्थिति में निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति  हेतु प्रांतीय अध्यक्ष ओ पी कटियार को अधिकृत किया गया है।
वार्षिक सदस्यता शीघ्र करें के निर्देश सभी जिला ,तहसील व ब्लाक शाखाओं को दिए गए हैं
 
संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री मुनेंद्र पांडे की सेवानिवृत्त होने पर उनका साल श्रीफल से सम्मान किया गया तथा सागर जिले के नवनियुक्त तहसील व ब्लाक अध्यक्षों का भी सम्मान किया गया।
 
बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष ओ पी कटियार संघ के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री एलएन कैलासिया प्रांतीय महामंत्री एसएस रजक मोहन अय्यर प्रभेंद्र गौतम , अरविंद श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा,उपाध्यक्ष राजेश तिवारी , मुकेश खरे,मोहम्मद सलीम ,रघुवीर पवार निर्वाचन हेतु गठित समिति  के सदस्य डॉ सुरेश गर्ग जिला अध्यक्ष भोपाल श्री विजय रघुवंशी व एसएन शुक्ला बृजमोहन शर्मा, माधवराव खानविलकर प्रकाश चौहान तेजपाल राणावत एसएल पंजवानी बृजलाल बोरिया दिनेश बारोट टीसी बर्मन शैलेंद्र तोमर, कपिल दुबे, गंधाली कदम अशोक वर्मा एंड्रयू जॉब राजेश राय अजब सिंह व प्रांतीय पदाधिकारी संभाग जिला तहसील ब्लाक  अध्यक्षो ने संबोधित किया। आभार अरविंदर भूषण श्रीवास्तव द्वारा किया गया

ओ पी कटियार
प्रांतीय अध्यक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button