कोरोना टेस्ट को लेकर मौलाना साद को क्राइम ब्रांच का मिला चौथा नोटिस
कोरोना टेस्ट को लेकर मौलाना साद को क्राइम ब्रांच का मिला चौथा नोटिस
दिल्ली के मरकज़ मामले के बड़े खिलाड़ी मौलाना साद को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब शिकंजा सख्ती के साथ कस रही है क्योंकि देश की स्थिति गंभीर करने में मौलाना साद का बहुत बड़ा हाथ माना जा रहा है
ब्रांच ने साद को भेजा चौथा नोटिस
क्राइम ब्रांच के सूत्रों का कहना है कि पहले भी मौलाना साद को कहा गया था कि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट सरकारी होनी चाहिए लेकिन साद ने प्राइवेट लैब से टेस्ट करवाया. यही वजह है कि मौलाना साद को क्राइम ब्रांच ने चौथा नोटिस भेजा है. जिसमें टेस्ट के बारे में तो लिखा ही है. साथ ही साथ कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब साद ने नहीं दिए है. उनके जवाब भी मांगे गए हैं. इससे पहले मौलाना साद ने लाल पैथ लैब से कोविड-19 का टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. साद के वकीलों ने उस रिपोर्ट की कॉपी क्राइम ब्रांच को भेज दी थी. वो टेस्ट पिछले सप्ताह ही करवाया गया था. दरअसल जैसे ही मौलाना साद का क्वॉरंटीन का समय खत्म हुआ उनसे तुरंत अपना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को भेज दी लेकिन क्राइम ब्रांच ने साद को कह दिया कि प्राइवेट लैब में करवाया गया टेस्ट मान्य नहीं होगा. उसको किसी सरकारी लैब से ही टेस्ट करवाना होगा.