Election Results 2019 UPDATE: हरियाणा के दिग्गजों का रिपोर्ट कार्ड

हरियाणा विधानसभा चुनाव के पूरे परिणाम आने अभी बाकी है. बीजेपी 40 ,कांग्रेस 30 और जेजीपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इन नतीजों से इतर हम लेकर आए है इस चुनाव से जुडी कुछ रोचक जानकारी. हरियाणा विस चुनाव में कई दिग्गज मैदान में थे. जिनमें से कुछ ने जीत का स्वाद चखा और कुछ ने हार का मुँह देखा. आइये देखते है उनका रिपोर्ट कार्ड-
दिग्गज जो जीते:
1 भूपिंदर सिंह हुड्डा (कांग्रेस)
2 संदीप सिंह (बीजेपी)
3 मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
4 अभय सिंह चौटाला (आईएनएलडी)
5 नैना सिंह चौटाला (जेजेपी)
6 अनिल विज (बीजेपी)
7 दुष्यंत चौटाला (जेजेपी)
8 कुलदीप बिश्नोई (कांग्रेस)
दिग्गज जो हारे:
1 योगेश्वर दत्त (बीजेपी)
2 बबिता फोगाट (बीजेपी)
3 चंदर मोहन (कांग्रेस)
4 सोनाली फोगाट (बीजेपी)
5 प्रेम लता सिंह (बीजेपी)
6 कैप्टन अभिमन्यु (बीजेपी)
7 रणदीप सिंह सुरजेवाला (कांग्रेस)