महू में मासूम से दुष्कर्म व ह्त्या के आरोपी को वकीलों ने जमकर पीटा
इंदौर / महू :– बीते दिनों महू में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म एवं उसकी ह्त्या कर भागे अपराधी अंकित सिंह को पुलिस ने आज जब कोर्ट में पेश किया तो वकीलों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी, मामला महू कोर्ट का है। बता दें आरोपी ने बीते रविवार, 4 साल की बच्ची से बलात्कार और उसकी हत्या कर उसका शव सिमरोल रोड़ स्थित प्रशांति हॉस्पिटल के पीछे बंगला नम्बर 122 के खंडहर में फेक दिया था। आज पुलिस ने जब आरोपी 36 वर्षीय अंकित सिंह को कोर्ट में पेश किया, तो वकीलों ने उसे देख कर अपना आपा खो दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वकीलों का आक्रोश इतना ज़्यादा था के पुलिस को जैसे-तैसे आरोपी को कोर्ट से निकाल कर पुलिस वैन में बैठाना पड़ा। दरअसल हैदराबाद की तरह महू में भी बलात्कार के आरोपी को जल्द से जल्द मौत के हवाले करने की मांग के चलते वकीलों ने ये कदम उठाया है। आरोपी को 3 दिन के रिमांड के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया था। जहा पर मौजूद वकीलों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।