CM शिवराज ने किया किसानों से सीधा संवाद, दी ये बड़ी राहत
बडवाह/ लोकेश कोचले – गरीब कल्याण सप्ताह के तहत 18 सितंबर को उज्जैन जिले से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ वर्ष 2019 बीमा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम का लाईव कार्यक्रम जनपद पंचायत सभाकक्ष में किसान कल्याण तथा कृषि विकास बडवाह द्वारा आयोजित किया गया।
फसल बीमा भुगतान कार्यक्रम में एसडीएम फुलपगारे सीईओ बाबुलाल पवार जनपद उपाध्यक्ष घीसालाल गुर्जर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष डोगरसिंह खंडाला किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महेश गुर्जर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण काग भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपालसिंह तोमर कृषि विस्तार अधिकारी बी एस सेंगर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। लाईव प्रोग्राम में प्रदेश के 22 लाख किसानों को लगभग 4688 करोड़ बीमा दावा राशि हस्तांतरित करने की प्रक्रिया को दिखाया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा चयनित जिलों के किसानों से सीधा संवाद भी किया गया।
24189 किसानों को फसल बीमा भुगतान किया गया
उप संचालक कृषि विस्तार बी एस सेंगर ने बताया उक्त योजनांतर्गत जिले में 143327 किसानों को फसल मक्का, बाजरा, सोयाबीन, ज्वार फसल की 118 लाख 22 हजार रुपए राशि का वितरण किया गया।जिसमे बडवाह ब्लाक में कुल 24189 किसानों को 324630108 रुपये की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा की जा रही हैं। कार्यक्रम अंतर्गत कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्ण ध्यान रखा गया।