माही ने किया मतदान
झारखंड/आयुषी जैन- झारखंड में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है इस चरण में 17 सीटों पर 309 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. जिनमें 32 महिलाएं शामिल है. आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो से लेकर पार्टी के अन्य कद्दावर नेताओं का सियासी सफर इसी चरण में तय होना है.
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी रांची में वोट देने पहुँचे।
Jharkhand: Mahendra Singh Dhoni leaves after casting his vote at a polling station in Ranchi. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/V8UXJbXn6s
— ANI (@ANI) December 12, 2019 “>http://
Jharkhand: Mahendra Singh Dhoni leaves after casting his vote at a polling station in Ranchi. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/V8UXJbXn6s
— ANI (@ANI) December 12, 2019
इस चरण में राज्य के 8 जिलों में मतदान होगा। हम आपको बता दें वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू है. रांची, हटिया, कांके, रामगढ़ और बरकट्टा में मतदान शाम 5:00 बजे तक होगा। वहीं अन्य 12 सीटों पर वोटिंग शाम 3:00 बजे तक कर सकेंगे।