हाई कोर्ट में कोरोना ब्लास्ट, 50 कर्मचारी मिले पॉजिटिव, एक हफ्ते तक कोर्ट की कार्यवाही स्थगित करने की मांग

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में सबसे ज़्यादा कोरोना का संक्रमण देखा जा रहा हैं। यहां आम आदमी से लेकर अधिकारी, कर्मचारी तक कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। बता दे कि अब कोरोना का कहर हाई कोर्ट तक जा पहुंचा हैं।
हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ हैं।
शुक्रवार को हुई जांच में यहां करीब 50 कर्मचारियों के एक साथ संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। इंदौर खंडपीठ में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बाद बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश से एक हफ्ते तक कोर्ट की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की हैं।
इधर, कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए शहर के साउथ तुकोगंज और खातीवाला टैंक क्षेत्र को कंटेंनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।