सभी खबरें
भारत ने जिस F-16 विमान को ढेर किया था, अमेरिका ने उस विमान के प्रयोग के लिए पाक को लताड़ा
- पाक के वायुसेना चीफ़ को इस मामले में फटकार लगाई गयी
- एंड्रिया थॉम्पसन ने इस मामले में पाक वायु सेना चीफ़ को चिट्ठी लिखी थी
फरवरी माह में भारतीय वायुसेना ने अपने मिग-21 से पाक के F-16 को ढेर किया था. पाक द्वारा इस्तेमाल किये गए इस विमान के प्रयोग को लेकर अमेरिका ने उसे लताड़ा था.
अमेरिका ने पाक के वायु सेना चीफ़ को इस मामले में फटकार लगाई थी. यूएस न्यूज़ के मुताबिक़ हथियार नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलो की उस वक़्त की विदेश मंत्री एंड्रिया थॉम्पसन ने इस मामले में पाक वायु सेना चीफ़ को चिट्ठी लिखी थी. यह चिट्ठी अगस्त महीने में लिखी गई थी. बता दें कि पाक के वायुसेना चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान को यह चिट्ठी लिखी गयी थी.
पाक के विदेश मंत्रालय द्वारा इस चिट्ठी पर टिप्पणी करने से मना कर दिया गया है.