सभी खबरें

असम में हालात बेकाबू , पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है

नागरिकता संशोधन विधेयक ( Citizenship Amendment Bill ) संसद के दोनों सदन से पास हो गया है | अब सिर्फ राष्ट्रपति की मुहर लगने की देरी है, फिर ये कानून बन जाएगा | नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर नॉर्थ ईस्ट राज्यों (North East States) में बवाल मचा हुआ है. वहां के लोग इस बिल का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं.
खासकर असम में लोगों के विरोध की वजह से हालात बेकाबू होते जा रही है, गुवाहाटी में कर्फ्यू लगाना पड़ा है. कई इलाकों में सरकारी कर्मचारी तक नागरिकता बिल के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं| जगह-जगह आगजनी की जा रही है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कई इलाकों में सेना को भी तैनात किया गया है, इसके बावजूद भी लोगों का विरोध प्रदर्शन नहीं रुक रहा है.

नॉर्थ ईस्ट के कई हिस्सों को नए नागरिकता बिल से अलग रखा गया है, जहाँ ये बिल लागू नहीं होगा, लेकिन नॉर्थ ईस्ट के इस इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है| 

जानते हैं किन वजहों से नॉर्थ ईस्ट के इलाकों में नहीं लागू होगा नागरिकता बिल:-
नए नागरिकता बिल को दो वजहों से नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में लागू नहीं किया जा सकता है.
पहला- नॉर्थ ईस्ट के कई इलाके ‘इनर लाइन’ के जरिए सुरक्षित रखे गए हैं. 
दूसरा- कई इलाकों को संविधान की छठी अनुसूची में रखा गया है. इस वजह से वहां नया नागरिकता कानून लागू नहीं किया जा सकता है.

 

पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों को इनर लाइन परमिट के जरिए सुरक्षित रखा गया है. इनर लाइन परमिट यानी आईएलपी में देश के दूसरे इलाकों से लोगों को नॉर्थ ईस्ट के उन इलाकों मे जाने से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है|  दूसरे राज्यों के नागरिक नॉर्थ ईस्ट के उन इलाकों में बिना परमिट के नहीं जा सकते हैं. नॉर्थ ईस्ट के आईएलपी से सुरक्षित इलाकों में नया नागरिकता कानून लागू नहीं होगा.

इसी तरह से नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों को संविधान की छठी अनुसूची में रखा गया है. छठी अनुसूची में होने की वजह से इन इलाकों को कुछ विशेष अधिकार प्राप्त हैं. इन राज्यों में स्वायत्त जिला परिषद हैं, जो वहां के मूल निवासियों के हितों की देखभाल करती हैं. इन स्वायत्त जिला परिषद को अपने इलाके में कोई कानून लागू करने या न करने का अधिकार प्राप्त है. इसलिए इन इलाकों में भी कोई नया नागरिकता कानून लागू नहीं हो सकता.

नॉर्थ ईस्ट के इन राज्यों में नहीं लागू होगा नागरिकता कानून
खासकर असम में लोगों के विरोध की वजह से हालात बेकाबू हो गए हैं. गुवाहाटी में कर्फ्यू लगाना पड़ा है. कई इलाकों में सरकारी कर्मचारी तक नागरिकता बिल के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं. जगह-जगह आगजनी की जा रही है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कई इलाकों में सेना को तैनात किया गया है, लेकिन लोगों का विरोध प्रदर्शन नहीं रुक रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button