सभी खबरें

महाराष्ट्र का इंजन अब हिंदुत्व के ट्रैक पर दौड़ेगा, बांग्लादेशी-पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 5000

महाराष्ट्र का इंजन अब हिंदुत्व के ट्रैक पर दौड़ेगा, बांग्लादेशी-पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को मिलेंगे 5000

राज ठाकरे का परिवार और वो खुद शुरु से हिंदुत्व को समर्थन करते आए है। और अब महाराष्ट्र पहले से ज्यादा एक्शन में आ गया है जी हां आपके बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानि कि एमएनएस ने एलान किया है कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को पांच हजार रुपए इनाम में मिलेंगे. एमएनएस ने बकायदा इसके लिए महाराष्ट्र में औरंगाबाद में पोस्टर भी लगाए गए हैं. राज ठाकरे अपनी कई रैलियों में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग कर चुके हैं. राज ठाकरे की घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मुहिम पिछले कई महीनों से जारी है. अब उनकी पार्टी ने में औरंगाबाद में पांच हजार रुपए इनाम में देने के पोस्टर लगाए हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं.

MNS कार्यकर्ता घुसपैठियों को पकड़कर कर रहे पुलिस के हवाले
बता दें कि इसी महीने एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने शहर-शहर घूमकर घुसपैठियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. 13 फरवरी को एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के डीबी मार्ग, बोरिवली, दहिसर, ठाणे और विरार से 50 से ज्यादा बांग्लादेशियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. पुलिस इन लोगों की लगातार जांच कर रही है.

बता दें कि राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के नए झंडे के अनावरण करके पार्टी की नई दिशा और विचारधारा के साफ संकेत दिए थे. अपने भाषण में कहा था, ‘’अगर एनआरसी से पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठिए देश के बाहर निकाले जाएंगे तो मेरा बीजेपी को समर्थन है.’’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button