सभी खबरें

महाराष्ट्र : राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद शिवसेना प्रमुख ने देर रात की अहमद पटेल से मुलाकात 

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद अहमद पटेल से मिले उद्धव ठाकरे 

हाल ही में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है | इसको लेकर, शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर अब भी कोशिश में जुटी हुई है | इसी क्रम में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से देर रात मुलाकात की गई है | यह मुलाकात राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने के कुछ घंटों के बाद ही किया गया है | सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात में दोनों ही पार्टियों के नेताओं द्वारा आगे साथ मिलकर सरकार बनाने और काम करने को लेकर बात कही गई है |

वहीं, उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात-चीत में कहा है कि हम अलग-अलग विचारधाराओं की पार्टियां है |  हमें साथ काम करना है, इसके तहत चीजें पहले तय करनी होगी | हमारी पार्टी उसी में जुटी हुई है |गौरतलव है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन पर गतिरोध चल रहा है | इस बीच कांग्रेस और एनसीपी की साझा प्रेस कान्फ़्रेंस के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा था कि सरकार बनाने के तहत शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से बातचीत करती रहेगी |

उधर, महाराष्ट्र में सरकार बनाने का एक नया फ़ॉर्मूला भी सामने आ चुका है | जिसके मुताबिक, सूत्रों की मानें तो ढाई-ढाई साल तक शिवसेना और NCP का मुख्यमंत्री रहेगा और पूरे 5 साल के लिए कांग्रेस का उपमुख्यमंत्री रहेगा | साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगर बीजेपी और महबूबा मुफ़्ती वैचारिक मतभेदों को दूर करते हुए साथ काम कर सकते हैं, तो मौजूदा स्थिति में उनकी पार्टी कांग्रेस और एनसीपी के साथ काम करने का फ़ॉर्मूला खोज़ लेंगे |  

 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button