सभी खबरें
राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक, हेल्थ बुलेटिन जारी
उत्तरप्रदेश/लखनऊ – मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की 11 जून को तबीयत बिगड़ने पर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां अभी उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं।
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया था कि राज्यपाल को कोमोर्बिटीज और न्यूरो मस्कुलर की समस्या हैं। सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में फिर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया हैं।
इसके अलावा अन्य बड़े डाक्टरों की भी सलाह ली जा रही हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि 13 जून को टंडन को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। बीच में दो दिन बाई-पैप मशीन पर भी रहे। इसके बाद फिर हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया।
बता दे की लालजी टंडन की हालत पिछले 30 जून से नाजुक बनी हुई हैं।