सभी खबरें

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का देखभाल करेगी मध्य प्रदेश सरकार, ग्वालियर से होगी फिट फैसिलिटी केंद्र की शुरुआत

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का देखभाल करेगी मध्य प्रदेश सरकार, ग्वालियर से होगी फिट फैसिलिटी केंद्र की शुरुआत

 

ग्वालियर:- मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया है उन्होंने कहा है कि अगर संक्रमण गांव तक पहुंच गया तो इसे रोकना बहुत मुश्किल होगा इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सख्ती से कोरोना के नियमों का पालन कराया जाए.

 

 वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में जो बच्चे इस कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हो गए हैं उन का भरण पोषण अब सरकार करेगी.

इसके लिए महिला-बाल विकास विभाग ने स्पॉन्सरशिप योजना शुरू की है. शासन ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता का निधन कोरोना के कारण हो गया है अथवा जिनके माता-पिता इस बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं, उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी लेने का निर्णय लिया गया है. सबसे पहले ग्वालियर जिले में इसके तहत फिट फेसिलिटी केंद्र की शुरुआत की जा रही है. जिले में संचालित शासकीय विद्यालय और छात्रावासों को ऐसे बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए फिट फेसिलिटी केंद्र घोषित कर बच्चों की उचित देखभाल तथा संरक्षण प्रदान किया जाएगा. साथ ही स्वयंसेवी संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता आदि को जोड़कर बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button