Maharashtra Live: सुप्रीम कोर्ट में बोले NCP के वकील, गवर्नर को कौन सी चिट्ठी मिली? क्या वह विधायकों से मिले? जब ….
महाराष्ट्र / खाईद जौहर : महाराष्ट्र में चल रहीं सियासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच इस मामले को लेकर सुनवाई कर रहीं हैं। जहां तीनों पक्ष अपनी अपनी दलील पेश कर रहे हैं।
इस दौरान एनसीपी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाया जाना चाहिए।
उन्होंने भी गवर्नर को लेकर कई सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि गवर्नर को कौन सी चिट्ठी मिली? क्या वह विधायकों से मिले? जब एक गठबंधन एक शाम पहले बहुमत का सार्वजनिक दावा कर चुका था, तब क्या उन्हें विधायकों से नहीं मिलना चाहिए था।
एनसीपी वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने इस दौरान गोवा और उत्तराखंड के मामले की भी दलील देते हुए कहा कि गोवा और उत्तराखंड के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। फ्लोर टेस्ट का आदेश हुआ।