सभी खबरें

क्या योगी राज अब बलात्कारी राज में तब्दील हो गया है ?

उत्तरप्रदेश हाल के दिनों में योगी राज नहीं बल्कि बलात्कारी राज में तब्दील हो गया है| क्यूंकि यहां रोज कोई न कोई रेप हो रहा है| सरकार का क्या रुख है इन अपराधियों को लेकर ये तो विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में ही पूरी देश को पता चल गया था की किस तरह उनको बचने के लिए योगी सरकार तड़प रही थी| 

आरोपीयों का नाम: हरिशंकर त्रिवेदी, किशोर, शुभम, शिवम और उमेश

उन्नाव में एक पीड़िता जो कि पहले से ही बलात्कार की पीड़िता है। आरापियों के खिलाफ अपना बयान देने कोर्ट जा रही थी। अपराधी दो दिन पहले ही जमानत पर छूटकर बाहर आए थे, लगातार धमकी दे रहे थे, उन्होंने पीड़िता को रोककर पेट्रोल छिड़ककर ज़िंदा जला दिया। 90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता ने हिम्मत रख कुछ दूर आकर पुलिस को फोन किया, जिसके बाद उसे लखनऊ के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया। रेप होने से पहले तो छोड़िए यहाँ बलात्कार के बाद तक भी सुरक्षा की कोई सुध नहीं है|

 

 

एक चश्मदीद गवाह ने बताया पूरा मामला 

“रविंद्र प्रकाश ने बताया कि वह वहां से दौड़ती हुई चली आ रही थी और बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी. जब हमने पूछा कौन तो उसने अपनी पहचान बताई. रविंद्र कहते हैं, 'हम डर गए, वह पूरी तरह से जली हुई थी. हमें लगा ये चुड़ैल है. हम पीछे भागे और डंडा उठाया इस दौरान हमने कुल्हाड़ी लाओ, कुल्हाड़ी लाओ आवाज भी लगाई. पहचान जानने के बाद भी हमारा डर कम नहीं हुआ और उससे दूर खड़ा रखा. इसके बाद पीड़िता ने हमसे फोन मांगा और खुद ही 100 नंबर पर बात की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर चली गई.”

बलात्कार के केस इतने तेजी से बढ़ रहे की, अब लगने लगा है की अब योगी राज बलात्कारी राज में तब्दील हो गया है ?

मोदी जी के दुलारे योगी जी जिस तरह से उत्तरप्रदेश में सरकार चला रहें है| ये कबीले तारीफ है उनके लिए जो इतनी घटिया और शर्मसार करने वाले घटनाओ के बाद भी समाज में ऐसे सर उठा के घूम रहें जैसे इनको कोई बड़ा पद हासिल हो गया हो|  
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button