Maharashtra Breaking : रात में मुंबई में वकीलों से सलाह लेते दिखाई दिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार
महाराष्ट्र / खाईद जौहर – बीजेपी को समर्थन देने के बाद एनसीपी पार्टी ने अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया। जिसके बाद परेशान अजित पवार बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ शनिवार देर रात वकीलों के पास पहुंचे और कानूनी विकल्प को लेकर सलाह मशविरा किया। बताया जा रहा है कि अजित पवार ने वकीलों से इस पर चर्चा की कि क्या वो एनसीपी के विधायकों के लिए व्हिप जारी कर सकते हैं!
उधर, एनसीपी ने अभी भी अजीत पवार को पार्टी में आने का मौका दिया हैं। एनसीपी का कहना है कि अभी भी मौका है पार्टी में आ जाइए। वहीं, शरद पवार ने अभी भी 49 विधायकों का साथ होने की बात कही है। साथ ही साथ आज 2:00 बजे होने वाली एनसीपी की बैठक में एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने यह दावा भी किया है यह हमारे साथ 49 विधायक साथ रहेंगे। जबकि, अजीत पवार को लेकर उन्होंने कहा है कि हमारे कुछ नेताओं ने उनसे बात करने की वह संपर्क स्थापित करने की कोशिश की हैं। परंतु अभी अजीत की तरफ से कोई जवाब नहीं आया हैं।