1.32 लाख की शराब के साथ पकड़ा गया माफिया , नेता की देने लगा धौंस
मध्यप्रदेश /जबलपुर(Jabalpur ) – : बेलबाग पुलिस(Belbag Police) ने शराब माफिया के गुर्गो को 1.32 लाख की शराब के साथ पकड़ा है।इस में 2200 पाव देशी शराब 44 पेटियों के साथ दो लग्जरी कार में निकल रहे थे। पुलिस से बचाने के लिए 1 युवक मोटरसाइकिल से आगे-आगे चल रहा था। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी एक नेता की धौंस भी देने लगा, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली।
पुलिस ने दबोचा शराब माफियो को-
बेलबाग टीआई समरजीत सिंह (Samrjit singh) ने कहा कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब माफिया के गुर्गे भारी मात्रा में शराब लेकर तहसीली चौक से निकलने वाले हैं। पुलिस ने इस पर घेराबंदी की। तहसीली चौक से एक्टिवा एमपी(MP) 20 एसवी(SV) 7877 से एक युवक निकला। पुलिस ने आगे एक्टिवा चालक हाउबाग गोरखपुर निवासी मन्नू यादव दबोच लिया। वह पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देते हुए 500 मीटर आगे चल रहा था
उसके बाद कार दिखी, डीआरएम(DRM) कार्यालय तक भागा इसके बाद आधे नम्बर प्लेट वाली कार दिखी। पुलिस को देख चालक कार लेकर डीआरएम कार्यालय गेट की ओर भागा। पुलिस ने उसे वहां रोका। कार की तलाशी में 44 पेटी देशी शराब लोड मिली। शराब के कोई दस्तावेज़ उसमें सवार चालक अहीर मोहल्ला गुरुद्वारा के सामने गोरखपुर निवासी रोहित मलिक नहीं दिखा पाया। पुलिस पूछताछ कर रही थी, तभी लग्जरी वाहन से गुरुद्वारा के सामने गोरखपुर निवासी बबलू यादव पहुंचा। उसने कार को अपना बताते हुए रोके जाने पर विरोध किया। एक नेता का नाम लेकर बात कराने की धौंस देने लगा।
पुलिस से बच कर भागा, फिर घर के पास से हुआ गिरफ्तार
पुलिस आगे बढ़ी तो वाहन लेकर भाग निकला। पुलिस ने उसे गोरखपुर गुरुद्वारे के सामने पकड़ लिया। उसकी कार का आधा नम्बर प्लेट टूटा हुआ था। पुलिस ने दोनों फोर व्हीलर और टू व्हीलर वाहन जब्त कर लिया है और अब तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वारदात की सूचना मिलने पर एएसपी(ASP) अमित कुमार(Amit kumar) के निर्देश पर रात्रि गश्त कर रहे सीएसपी(CSP) कोतवाली दीपक मिश्रा व टीआई(TI) मदनमहल संदीप भी पहुंचे थे।