मध्यप्रदेश : रोड हादसे की मौत में अब वसूलेगा 1 लाख का जुर्माना
मध्यप्रदेश : रोड हादसे की मौत में अब वसूलेगा 1 लाख का जुर्माना
मध्यप्रदेश में अगर खराब सड़क के कारण यदि कोई रोड एक्सीडेंट होता है तो निर्माण एजेंसी को नहीं बख्शा जाएगा सड़क बनाने वाली कंपनी और संबंधित विभाग पर जुर्माना लगाया जाएगा कमलनाथ सरकार ने 1लाख का जुर्माना तय किया है ,
- साल में 18 महीने में 18 हज़ार लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है मध्य प्रदेश में सड़क हादसे इतने बढ़ते जा रहे हैं
- जिन्हे रोकने के लिए कमलनाथ सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और इन हादसो की जिम्मेवारी ली है
- हाल ही में राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में फैसला हुआ है कि हादसे के लिए जिम्मेदारी तय होना चाहिए सरकार ने सुझाव पर अमल करते हुए सड़क बनाने वाली कंपनी और उससे संबंधित विभाग पर 1 लाख का जुर्माना तय किया है,
मीटिंग में गृह विभाग ने फैसले पर हामी भरी है और मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसपी डीआईजी और कलेक्टर को पत्र लिखा है और पत्र में कहा है कि अगर खराब सड़क की वजह से हादसा हुआ तो संबंधित विभाग और एजेंसियों पर 1लाख का जुर्माना सरकार वसूलेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की 2018 की रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसों में मौत के मामले में मध्यप्रदेश चौथे नंबर पर है फिर उसके आगे उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और तमिलनाडु है मध्य प्रदेश में 18 महीने में करीब18000 लोगों की रोड हादसे में मौत हो चुकी है, जिसमे ज्यादातर युवा है
हम आपको बता दे कि रोड हादसों का प्रमुख कारण खराब सड़कें, तेज़ गाड़ी चलाना, शराब पीकर गाड़ी चलाना मोबाइल पर बात करना सबसे बड़ा कारण है 29% मौतें हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई रिपोर्ट में यह भी बताया है
- देश में 4 लाख 67 हजार 44 सड़क हादसों में कुल 1 लाख 51 हजार 417 लोगों की मौतें हुई है.2018 के दौरान कुल 11 हजार 450 लोगों की मौत हुई, जबकि इस साल जून तक साढ़े छह हजार लोगों की मौतें हो चुकी है.
- इस तरह डेढ़ साल में 18 हजार लोग रोड एक्सीडेंट में जान गंवा चुके हैं. हादसों में मरने वालों में सबसे ज्यादा टू व्हिलर के साथ पैदल यात्री हैं