सभी खबरें

मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने BJP विधायकों से कहा- कोई भी केस चल रहा हो तो तुरंत जानकारी भेजें

मध्यप्रदेश नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने BJP विधायकों से कहा- कोई भी केस चल रहा हो तो तुरंत जानकारी भेजें
भोपाल :
मध्यप्रदेश में सत्ता हारकर विपक्ष में बैठनी वाली BJP ,अब फूंख -फूंख क़र कदम ऱख रहीं हैं। इसी के साथ विपक्ष नेता भागर्व ने अपने विधायकों को पत्र लिखा हैं ,जिसमे विधायकों से कहा गया कि आप पर कोई भी केस चल रहा हो तो तुरंत जानकारी भेजें | 

प्रहलाद लोधी घटनाक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव (gopal bhargav) ने लिखा पार्टी विधायकों को पत्र
 उन्होंने इसमें कहा है कि भोपाल स्थित विशेष न्यायालय में उनके विरुद्ध कोई आपराधिक या अन्य प्रकरण विचाराधीन या लंबित हैं तो इसकी भी जानकारी तुरंत भेजें। किसी विधायक को कानूनी सलाह, अच्छे वकील या आर्थिक मदद की जरूरत हो तो उसे किया जा सके।
सभी विधायक सत्र को लेकर अपनी तैयारियां बनाकर रखें । भार्गव ने पार्टी विधायकों से किसानों की कर्जमाफी, अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित खरीफ की फसलों की जानकारी सहित जनहित से जुड़ी अन्य समस्याओं की जानकारी भी एकत्रित करके भेजने को कहा है। इसी आधार पर शीतकालीन सत्र के दौरान जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाया जाएगा।

कांग्रेस ने कहा – विधायकों की जानकारी क्यों मांग रही है BJP 
मध्यप्रदेश CONGRESS अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने नेता प्रतिपक्ष भार्गव द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर भाजपा विधायकों से उन पर चल रहे आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगने का औचित्य पूछा है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button