भोपाल:NSUI कार्यकर्ता गिरफ्तार: प्रदेश अध्यक्ष को भेजा जेल

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजधानी भोपाल में प्रदर्शन का दौर बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर NSUI और नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने अपनी मांगों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर NSUI चिकित्सा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार को जेल भेज दिया गया है।
आपको बता दें कि नर्सिंग स्टूडेंट की 3 साल से ज्यादा समय होने के बाद भी परीक्षा नहीं हुई है। जिसके विरोध में बुधवार नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने NSUI के नेतृत्व में मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करने पहुंचे। बंगले के मेन गेट के सामने हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। नर्सिंग की परीक्षा समय पर कराए जाने की मांग करने लगे। इस दौरान नारेबाजी करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से इस्तीफा देने की मांग करने लगे। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।जिसके बाद पुलिस ने बलपूर्वक NSUI के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से NSUI चिकित्सा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि परमार को जेल भेज दिया गया है।