मध्यप्रदेश/ बापू की विवादित प्रतिमा को लेकर रीवा में छात्रों का सत्याग्रह आंदोलन
रीवा: मॉडल साइंस कॉलेज में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कालेज के मेन गेट को बंदकर प्रदर्शन शुरू किया। जो प्राध्यापक और स्टूडेंट लेट ए उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। इन छात्रों ने आरोप लगाया है कि बीते 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शासन के निर्देश पर कालेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। यह प्रतिमा बापू के चेहरे से मेल नहीं खाती बल्कि हालीवुड एक्टर बेन किंग्सली की प्रतिमा से मेल कहती है। जिन्होंने फिल्म गांधी में महात्मा गांधी का किरदार निभाया था। उस दिन भी छात्रों की ओर से प्रदर्शन किया गया था जिस पर कालेज प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि इसकी जांच कराई जाएगी और जिस ठेकेदार ने गलत प्रतिमा लगायी है, उस पर कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन देने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी। जिसकी वजह से छात्र और आक्रोशित हो गए। कालेज के गेट पर करीब एक घंटे से अधिक समय तक नारेबाजी की और कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। कालेज के प्राध्यापकों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि प्राचार्य अभी शहर के बाहर हैं, उनके आने के बाद ही इस पर कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी। विद्यार्थी परिषद के नेता विवेक पाण्डेय ने कहा कि माडल साइंस कालेज के साथ ही माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर महाविद्यालय में भी इसी तरह की प्रतिमाएं लगाई गई हैं, इसलिए दोनों को बदला जाए। साथ ही सतना में भी पीजी कालेज में जो प्रतिमा लगाई गई है, वह बापू के चित्र से मेल नहीं खाती। इसलिए सभी प्रतिमाओं को बदलकर वास्तविक प्रतिमा लगयी जाये।