सभी खबरें

Indore – व्यापारी के साथ हुई लाखों की लूट में क्राइम बांच टीम का खुलासा, अपना ही निकला लूट का मास्टर मांइड

व्यापारी के साथ हुई लाखों की लूट में क्राइम बांच टीम का खुलासा अपना ही निकला लूट का मास्टर मांइड
मध्यप्रदेश(MadhyaPradesh) के इंदौर(indore) जिले में आभूषण व्यापारी के साथ हुई लूट में क्राइम ब्रांच की टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है । व्यापारी के साथ अभी तीन दिन पहले ही 81 लाख की लूट हुई थी। 
घटना की जांच करने पर क्राइम ब्रांच के हांथ सफलता लगी जिसमें  दबोचे गए आरोपियों में व्यापारी का कर्मचारी ही शामिल थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक लूट के 6 आरोपी को गिरफ्तार किए हैं जिनके पास से अब तक कुल 63 लाख रूपए की वसूली हुई है। 
पुलिस ने बताया कि अभी तक दो आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।  
मामला मल्हार गंज पुलिस क्षेत्र का है जहां पुलिस ने ग्वालियर के आभूषण व्यापारी के साथ हुई लूट में खुलासा किया है जिसके आरोपी उसके कर्मचारी ही निकले। 
क्या था मामला
क्राइम ब्रांच के अनुसार 2 मार्च को रात करीब 9 बजे ग्वालियर के स्वर्ण आभूषण व्यापारी राजेन्द्र पिता अवध कुमार गुप्ता ने मल्हारगंज थाने पर उसके कर्मचारियों के साथ हुई लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। व्यापारी ने बताया था कि दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी सत्येन्द्र यादव और हेमंत श्रीवास्तव को 4 लाख रुपए नकदी और अन्य आभूषण लेकर ग्वालियर से इंदौर सराफाए खरीददारी करने भेजा था। दोनों कर्मचारी गोराकुंड के पास गजानंद टॉवर के एक फ्लैट में रुके थे। मल्टी की पार्किंग में तीन अज्ञात बदमाशों दोनों कर्मचारियों के साथ धक्का.मुक्की की और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया।
रूपए देखकर फिसली नियत
पुलिस की पूंछतांछ में आरोपी हेमंत ने बताया कि इतने ज्यादा रूपए देखकर उसकी नीयत खराब हो गई थी इसलिए इस घटना को अंजाम दिया। इसके साथ ही उसने बताया कि वह व्यापारी राजेंद्र गुप्ता व उनके भाई के यहां बहुत पहले से काम करता आ रहा है। 
इसको अंजाम देने के लिए हेमंत ने अपने भाई प्रहलाद श्रीवास्तव के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार किया। 

कर्ज में डूबे होने से लूट की वारदात में शामिल हुआ प्रहलाद
इस वारदात में शामिल दूसरा आरोपी प्रहलाद था जो कर्ज में डूबा हुआ था इसी वजह से वह भी इस घटना का हिस्सा बन गया। 
प्लान के अनुसार दिया घटना को अंजाम
 प्लान के अनुसार आरोपी सत्येन्द्र और हेमंत से लिफ्ट के पास बैग में रखी 81 लाख रुपए नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। आरोपियों की शिनाख्ती पर पुलिस ने हेमंत प्रहलाद सत्येन्द्र त्रिलोक को रैन बसेरा इंदौर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने प्रहलाद के कब्जे से लूटे गए 44 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button