उमा भारती बोली, सोनिया गांधी नहीं हुई भारत में पैदा, तो कांग्रेस के इस पूर्व मंत्री ने दिया ऐसा जवाब

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर ट्वीट करते हुए तंज कसा हैं। जिस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इसका पलटवार किया हैं।
दरअसल, उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा की – सोनिया गांधी जी भारत में पैदा नहीं हुई, यही कारण है कि हमने ऐसा माहौल बनाया कि वो भारत में प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं। लेकिन एक महिला के नाते वह बहुत शालीन एवं ममतामयी हैं।
जबकि उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा की – मैं उनका बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहु, अच्छी पत्नी एवं अच्छी मां रही हैं। मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं हैं।
वहीं, उमा भारती के इस ट्वीट पूर्व मंत्री संज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि उमा भारती पलायन करने वाली नेता हैं, उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर वचन दिया था, अपना वचन पूरा नहीं कर पाई उन्हें मुंडन करा लेना चाहिए।