सभी खबरें

धर्मेंद्र के ढाबे "He Man" पर हरियाणा पुलिस ने मारा छापा

 

  • हरियाणा के करनाल में करनाल जीटी रोड पर स्थित ही-मैन ढाबे पर छापा पड़ा है
  • बीती फरवरी को खोला था ढावा 

पंजाब : बॉलीवुड के सुपरस्टार Dharmendra का ढाबा सील कर दिया गया है। हरियाणा के करनाल में करनाल जीटी रोड पर स्थित ही-मैन ढाबे पर यह कार्रवाई की गई है। बीती 14 फरवरी को Dharmendra ने ही करनाल आकर इसका उद्घाटन किया था। जानकारी के मुताबिक, करनाल नगर निगम ने पुलिस बल को साथ लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। टैक्स संबंधी पुराने मामले में यह कार्रवाई की गई है। Dharmendra ने कुछ ही समय पहले यह ढाबा खरीदा था। ऑनरशिप चेंज हुई लेकिन नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स नहीं चुकाया गया। खबर है कि जब निगम के कर्मचारी ढाबा सील करने पहुंचे तो वहां मौजूद ढाबे के स्टाफ से उनकी हाथापाई भी हुई। अभिनेता ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Image result for dharmendra restaurant

हम आपको बता दें, खुद Dharmendra ने अपने इस ढाबे के बारे में फैन्स को जानकारी दी थी। Dharmendra ने 14 फरवरी (वेलेंटाइन्स डे) की ओपनिंग से एक दिन पहले ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे। उन्होंने लिखा था, 'डियर फ्रेंड्स, अपने पहले रेस्त्रां की ओपनिंग के बाद अब मैं अपने पहले फार्म टू फॉक रेस्त्रां का ऐलान करने जा रहा रहूं। इसे ही-मैन नाम दिया गया है। मैं आप भी के प्यार और सम्मान की कद्र करता हूं। आप सभी को प्यार….आपका धरम।

https://www.instagram.com/aapkadharam/?utm_source=ig_embed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button