MP – अंजड़ में आयोजित हुआ औद्योगिक प्रेरणा शिविर कार्यशाला, स्टील फेब्रीकेशन क्लस्टर बनाने की हुई मांग

अंजड़ से हेमंत नागझीरिया की रिपोर्ट
अंजड़ में बनना चाहिऐ स्टील फेब्रीकेशन क्लस्टर. जुगलकिशोर पाटनी
बड़वानी 06 मार्च अंजड़ में सेडमैप द्वारा एक दिवसीय औद्योगिक प्रेरणा शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अंजड़ के उद्योगपतियो ने भाग लेकर अपनी समस्या एवं सुझाव साझा किये ।
इस कार्यशाला का शुभारंभ जुगलकिशोर पाटनी ने किया । इस दौरान उन्होने बताया कि अंजड़ में स्टील फेब्रीकेशन से संबंधित 50 से 60 छोटी. बड़ी सूक्ष्म व लघु इकाईया संचालित हो रही है। जिनमें प्रमुख रूप से कृषि उपकरण निर्माणए चार पहियॉ वाहन की बॉडी निर्माण ट्रेक्टर ट्रॉली निर्माणए टेंकर निर्माण फर्निचर निर्माण दरवाजे.खिड़कियॉ जाली.शटर एवं वेल्डिंग की ईकाइयॉ प्रमुख है। यदि इनके लिऐ एमएसएमई के द्वारा क्लस्टर का निर्माण किया जाता है तो इससे स्थानीय इकाईयो को जहॉ सुविधा मिलेगी । वही उन्हें लाभ भी मिलेगा ।
कार्यशाला के दौरान सेडमैप के जिला समन्वयक अरविन्द चैहान ने बताया कि यह कार्यक्रम एमएसएमई भारत शासन द्वारा सेडमैप के सहयोग से औद्योगिक क्लस्टर संगठन एवं सामाजिक उद्यमियों के लिऐ आयोजित किया गया है। इस दौरान उन्होने बताया कि अंजड़ क्षेत्र में असंगठित रूप से स्टील फेब्रीकेशन से संबंधित बहुत सी इकाईयॉ कार्यरत है। लेकिन वर्तमान परिप्रेक्ष में इनकी मार्केटिंग नही हो पा रही है। इसलिये इन इकाईयों में बनने वाले उत्पादों को डिजिटल मार्केटिंग की आवश्कता है। इसके लिऐ आगे इस विषय पर पॉच दिवस मेनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम भी आयोजित किया जायेगा ।
कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के एस सोलंकी ने संबोधित करते हुऐ क्लस्टर निर्माण में एमएसएमई की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं क्लस्टर की रूपरेखा तैयार करने के लिऐ सभी उद्यमियों को एकजुट होकर संगठन बनाने हेतु प्रेरित किया ।
जिला अग्रणी प्रबंधक एसकेप्रसाद ने भी आरबीआई की एमण्एसण्एमण्ई संबंधित योजनाओं एवं मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से प्रतिभागियो को अवगत कराया ।
कार्यक्रम में प्रतिभागियो एवं सफल उद्यमियो ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये इस कार्यशाला को अत्यन्त उपयोगी बताया ।