सभी खबरें
बॉलीवुड में सुनाई देगा गुरु रंधावा का एक और रीमेक

पंजाबी गायक गुरु रंधावा के कई गीत हिंदी फिल्मो में लिए जा चुके है. इस बार उनका हिट गाना “ऑउटफिट” फिल्म “उजड़ा चमन” में सुनाई देगा. फिल्म के निर्माताओं ने आज ही गाने को लॉन्च किया है. इससे पहले गुरु रंधावा के गीत सूट सूट करदा, बनजा तू मेरी रानी, हाई रेटेड गबरू के रीमेक वर्जन बॉलीवुड फिल्मो में शामिल किए जा चुके हैं.
आपको बता दें कि उजड़ा चमन एक ऐसे आदमी की कहानी है जो गंजेपन से जूझ रहा है. प्यार का पंचनामा फेम सनी सिंह फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है.इसी विषय पर आयुष्मान खुराना भी एक फिल्म कर रहे है जिसका नाम “बाला” है. फिल्म अगले महीने 8 नवंबर को रिलीज़ होगी.