MP – पिपरिया रंगारंग कार्यक्रम के साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वार्षिकोत्सव 2020 सम्पन्न
पिपरिया रंगारंग कार्यक्रम के साथ शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वार्षिकोत्सव 2020 सम्पन्न
कॉलेज कैंटीन का शुभारंभ।
पिपरिया। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में वार्षिकोत्सव 2020 का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ । शाम 5 बजे तक चले समारोह में छात्र- छात्राओं द्वारा देश भक्ति और भारतीय संस्कृति पर आधारित नृत्य एवं गायन, कव्वाली, नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों,दर्शकों एवं छात्र छात्राओं का मन मोह लिया ।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व नपा अध्यक्ष लल्लन सिंह राजपुत, विशेष अतिथि तुलाराम बेमन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष आदित्य पलिया, कॉलेज प्राचार्य डॉ राजीव माहेश्वरी , समस्त कॉलेज स्टॉफ, एवं सेकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
2 लाख की लागत से कॉलेज की कैंटीन का शुभारंभ।
15 सालो से कॉलेज के छात्र छात्राओ द्वारा कॉलेज में कैंटीन की मांग आज पूरी हुई जब मुख्य अतिथियों द्वारा कॉलेज के छात्र प्रतीक्षालय शेड में ही 2 लाख रुपये की लागत नवनिर्मित कॉलेज कैंटीन का शुभारंभ किया गया।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष ने 2 माह में कॉलेज के नामकरण की बात कही-
गत 11 वर्षों से नगर वासियो और कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा
कॉलेज का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर करने की माँग पर जनभागीदारी अध्यक्ष आदित्य पलिया ने अगले 2 माह कॉलेज का नाम शहीद ए आजम भगतसिंह कॉलेज करने की बात कही ।