शिक्षकों को नए साल का तोहफा, प्रदेश में रिक्त पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती
नव वर्ष में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा खली पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. भर्ती की यह प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी. जिसमे उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती होगी.
गौरतलब है कि यह भर्ती प्रक्रिया फरवरी तक चलेगी और मार्च-अप्रैल महीने में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस प्रकार ये नव नियुक्त शिक्षक नए सत्र से स्कूलों में पढ़ा सकेंगे.
ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया की तारीख की घोषणा लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कर दी गयी है. शिक्षकों की भर्ती राज्य स्कूल शिक्षा सेवा-शैक्षणिक संवर्ग वर्ष 2018 के कैडर में की जानी है. भर्ती में वही शिक्षक आ सकेंगे जो प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इन रिक्त पदों के लिए ली गई पात्रता परीक्षा-2018 में योग्य पाए गए हैं.
आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत के अनुसार भर्ती की इस प्रक्रिया को विभाग जल्द पूरी करेगा.