सभी खबरें
होशंगाबाद में 2 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

होशंगाबाद। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. जिसके तहत होशंगाबाद जिले में सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 2 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है. साथ ही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों की कक्षा संचालन का समय सुबह 11:00 से शाम 4:00 बजे तक रखा गया है. इस अवधि में शिक्षकों का कोई अवकाश नहीं होगा.
गौरतलब है कि इससे पहले 30 और 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया था. जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है.