सभी खबरें
फिर उठी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की मांग
मध्य प्रदेश। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की मांग की है. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा यह मांग सिंधिया के लोकसभा चुनाव हारने के बाद से की जा रही है. सिंधिया गुना सीट से चुनाव हारे थे.
मध्यप्रदेश में फिलहाल राज्यसभा की 3 सीटें खाली होने वाली है. इन सीटों पर चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. आयोग द्वारा विस के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है.
आगामी 9 अप्रैल को दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा कार्यकाल पूरा होने जा रहा है.