सभी खबरें
Kamalnath सरकार ने सविंदा कर्मचारियों की जेब में खिलाया कमल, वेतन में की वृद्धि
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने संविदा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि कर दी है. सरकार द्वारा इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है.
कमलनाथ सरकार ने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में आने वाली योजनाओं, कार्यक्रमों और संगठनों में संविदा पर नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि कर दी गई है.
इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने ट्वीट करके दी है. उनके मुताबिक इससे 8 हजार संविदा कर्मचारियों को फायदा होगा. साथ ही प्रदेश सरकार पर 20 हजार करोड रुपए प्रत्येक वर्ष का अतिरिक्त भार भी आएगा.