बड़वानी :मुख्यमंत्री चैहान ने वर्चुअल कान्फ्रेसिंग के माध्यम से महिला स्व सहायता समूहों को 150 करोड रूपये का किया ऋण वितरण

बड़वानी :मुख्यमंत्री चैहान ने वर्चुअल कान्फ्रेसिंग के माध्यम से महिला स्व सहायता समूहों को 150 करोड रूपये का किया ऋण वितरण
स्व सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक गतिविधियों से जुडने से आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का संकल्प पूरा हो रहा है- मुख्यमंत्री चैहान
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रदेश सरकार एवं आजीविका मिशन के माध्यम से आत्म निर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। जिससे आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के प्रदेश सरकार का संकल्प पूरा हो रहा है। प्रदेश सरकार प्रदेश के हर नागरिक को रोजी, रोटी एवं आजीविका उपलब्ध करायेगी । प्रदेश के हर व्यक्ति के रोटी, कपडा, मकान, दवाई, पढाई, लिखाई तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना लक्ष्य है। उक्त आशय के विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को भोपाल से वर्चुअल कान्फ्रेसिंग के माध्यम से महिला स्व सहायता समूहों को 150 करोड रूपये का ऋण आनलाईन वितरण करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव, सीईओ आजीविका मिशन बेलवाल उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री चैहान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि महिलाओ के सशक्तिकरण से आत्म निर्भर मध्यप्रदेश का संकल्प पूरा होगा। मुख्यमंत्री चैहान ने कहा कि आगामी तीन चार वर्षो में पाईप लाईन बिछाकर घर घर नल जल योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्के आवास बनाए जायेेगे। उन्होंने कहा कि समाज से अब बेटा बेटी के बीच भेदभाव समाप्त हो रहा है। महिलाओं की आय बढने से वे अपने बच्चो की पढाई पर ध्यान दे रहीं है। मुख्यमंत्री चैहान ने कहा कि बच्चो की पढाई अवश्य कराएं । शिक्षा तथा तकनीकी महाविद्यालयों में प्रवेश मिलने पर उनकी फीस राज्य सरकार भरेगी।
मुख्यमंत्री चैहान ने वर्चुअल कान्फ्रेेसिंग के माध्यम से बड़वानी जिले के 301 स्व सहायता समूहो के खातों में 3 करोड़ 22 लाख रूपये की क्रेडिट लिमिट का हस्तांतरण किया। इसमें विकासखंड बड़वानी के 38 स्व सहायता समूह को 50.63 लाख, निवाली के 18 स्व सहायता समूह को 24 लाख, पानसेमल के 45 स्व सहायता समूह को 59 लाख , पाटी के 25 स्व सहायता समूह को 30.72 लाख, राजपुर के 26 स्व सहायता समूह को 34 लाख, सेंधवा के 34 स्व सहायता समूह को 40.60 लाख, ठीकरी के 115 स्व सहायता समूह को 84 लाख की क्रेडिट लिमिट का हस्तांतरण किया गया है। वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान एनआईसी बड़वानी में आजीविका परियोजना प्रबंधक योगेश तिवारी तथा उनके सहयोगी एवं महिला स्व सहायता समूह की महिला पदाधिकारी उपस्थित थे ।