मध्यप्रदेश के रहवासी जो देश में कही भी फंसे है,अपने राज्य आने के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कैसे ?

मध्यप्रदेश के रहवासी जो देश में कही भी फंसे है,अपने राज्य आने के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कैसे ?
मध्यप्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है जी हां, अगर आप देश के किसी भी हिस्से में फंसे है तो अब आपको घबराने के ज़रुरत नही है दरअसल, ऐसे लोगों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पहल शुरू कर दी है। मामले पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी दफ्तर में बनाए गए वार रूम में शनिवार को बैठक की।
क्या हुआ बैठक में
बैठक में तय किया गया कि लॉकडाउन व कर्फ्यू के कारण लोगों को लाने के लिए एप के माध्यम से पास जारी किए जाएंगे। प्रमुख सचिव दुबे ने बैठक में कहा कि मप्र के कई लोग देश के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं। इन लोगों को राज्य की ओर से तत्काल मदद पहुंचाई जाना चाहिए। इसमें मप्र के एक शहर से दूसरे जाने वाले लोग व छात्र भी शामिल हैं। पास के लिए एप्लीकेशन बेस्ड प्रोग्राम (सॉफ्टवेयर) तैयार किया जा रहा है। जिस पर आवेदन कर संबंधित लोग मोबाइल पर ही ई-पास प्राप्त कर सकेंगे। जो भी व्यक्ति अन्य प्रदेशों से लाए जाएंगे, उनकी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जांच की जाएगी।