मध्यप्रदेश महिला पुलिस की लॉकडाउन सख्ती पर होगी कानूनी कार्रवाई, सब-इंस्पेक्टर ने मज़दूर के माथे पर लिखा था कुछ ऐसा
मध्यप्रदेश महिला पुलिस की लॉकडाउन सख्ती पर होगी कानूनी कार्रवाई, सब-इंस्पेक्टर ने मज़दूर के माथे पर लिखा था कुछ ऐसा
कोरोना के लॉकडाउन को लेकर एक तरफ लोग गंभीर नही है वही दूसरी तरफ पुलिस नियम का पालन करवाने को लेकर काफी सख्त हो गई है जिसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की महिला पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिया कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्या किया महिला सब-इंस्पेक्टर
मध्यप्रदेश के छतरपुर के गोरिहर क्षेत्र में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने मजदूर के सिर पर पेन से लिखा, 'मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहें।' घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने कहा, 'इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। महिला पुलिस के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।' मजदूर के माथे पर लिखने वाली सब इंस्पेक्टर अमिता अग्निहोत्री को लाइन हाजिर कर दिया गया है।