सभी खबरें

मध्यप्रदेश: राष्ट्र सुरक्षा के लिए नहीं मोदी सुरक्षा के लिए है पेगासस…….कमलनाथ

मध्यप्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने पेगासस को लेकर कहा की यह राष्ट्र सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि मोदी सुरक्षा के लिए है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम है जो इजराइल गए थे| भारत ने पेगासस ही नहीं बल्कि उसका लाइसेंस भी ख़रीदा है| उन्होंने दावे से कहा की अगले 15 दिनों में पेगासस के और मामले उजागर होंगे| पेगासस को 45 देशो में बेचा गया है क्या उसमे भारत भी शामिल है| अगर ऐसा नहीं है तो केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दे और ये साबित करे की पेगासस हमने नहीं खरीदा है| 

साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा की महंगाई हर वर्ग की कमर तोड़ रही है, जब पेट्रोल 55-60 रूपए था तो शिवराज अपनी साइकिल पर घूमते थे लेकिन जब पेट्रोल 110 रूपए हैं और डीजल100 रूपए तो क्रूड ऑयल का बहाना बनाते हैं| कुकिंग गैस के दाम भी आसमान छू रहें हैं, तो वहीं दूध 45 से 57 रूपए में मिल रहा है, घी अंडा ये सब हैं महंगाई के उदाहरण है इससे किसान को लाभ नहीं हों रहा हैं जिससे किसान आत्महत्या कर रहे हैं| साथ ही ये भी कहा की मैं शिवराज नहीं हूं जो झूठ बोलूंगा| 

युवा पीढ़ी के लिए कहीं ये बातें 
महंगाई का सबसे ज्यादा असर युवा पीढ़ी पर हो रहा है| कोवीड से मध्यम वर्ग गरीब हों गया हैं, गरीब भिखारी बन गए हैं और लोग मुआवजे की मांग करते हैं| आज हर वर्ग के लोग परेशान है| उन्होने कहा की बेरोजगारी से नई पीढ़ी सबसे ज्यादा परेशान है| नई पीढ़ी जो भविष्य का निर्माण करेंगी उनका खुद का भविष्य अन्धकार में रहा तो क्या होगा| बेरोजगारी का हटना या काम होना तभी संभव हैं जब इकोनॉमिक्स एक्टिविटी बढ़ेगी| 

कोवीड से हुई मौतें सरकार ने छुपाईं 
कमलनाथ ने कोरोना से हई मौतों को लेकर कहा कि सरकार ने मौत के आकड़े छुपाने का काम किया है| 

इनका काम है विधायकों को खरीदना 
कमलनाथ ने कहा की इनका काम सिर्फ विधायकों को खरीदना है और ये कुछ नहीं कर सकते| कर्नाटक में भी भाजपा लगातार विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहीं हैं| 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button