Indore :- सीआईएसफ जवान ने की खुदखुशी,जानिए वजह
- सीआईएसफ जवान ने की खुदखुशी
- अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद पर चलाई गोली
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर /गरिमा श्रीवास्तव :– आज इंदौर (Indore)में सीआईएसफ (CISF) जवान ने खुदकुशी कर ली।
जवान ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार दिया। जवान आरआर कैंट के अंदर वॉच टावर पॉइंट पर तैनात था जवान का नाम अनिल कुमार (Anil Kumar)बताया जा रहा है यह पूरा मामला राजेंद्रनगर(Rajendranagar) थाना क्षेत्र का है पुलिस अधीक्षक महेश चंद्र (Mahesh Chandra) मौके पर पहुंचे हालांकि अभी तक एक आत्मघाती कदम उठाने की वजह सामने नहीं आ पाई है।
पुलिस घटनास्थल की पूरी जाँच में जुटी हुई है।
अब यह जांच के बाद ही तय हो पायेगा कि ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से देश की रक्षा करने वाले जवान ने यह आत्मघाती कदम उठा लिए।
आए दिन हम देख रहे हैं कि लोग मानसिक रूप से परेशान होकर खुद को मौत के मुँह में ढ़केल देते हैं पर यह कहाँ तक सही है क्या हम खुद में इतना हार जाते है जिसके बाद कोई रास्ता नहीं होता ? क्या जान दे देने से सभी समस्याओं का हल निकल जाएगा? ऐसा बिलकुल नहीं होता कि जान दे दिया तो सभी समस्याओं का समाधान हो गया।