मध्यप्रदेश/ CM कमलनाथ एक मुसीबत से निकले नहीं, आयी दूसरी मुसीबत
cm कमलनाथ की एक मुसीबत टली नहीं उसके तुरंत बाद ही दूसरी मुसीबत आ गयी। एक तो कमलनाथ हॉर्स ट्रेडिंग से अपने आपको उबारे ही थे की तुरंत बाद उनके ही विधायक सामने खड़े हो गए हैं।
गुना: हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) के सदमे से cm कमलनाथ अभी उबरने की कोशिश ही कर रहे थे कि उनके सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और चाचौड़ा से कांग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सद्बुद्धि के लिए मथुरा में गिरिराज पर्वत की परिक्रमा शुरू कर दी है। चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकरकांग्रेस के नेता लक्ष्मण सिंह (MLA Lakshman Singh) एक बार फिर CM कमलनाथ के खिलाफ खड़े हो गए हैं। चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर, मथुरा रवाना हुए लक्ष्मण सिंह ने बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वादा किया था कि चाचौड़ा को जल्द से जल्द जिले बनाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री अब अपनी ही बात से पलट रहे हैं।
कोंग्रेसी विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ही अपने वादे से पलटेंगे तो फिर जनता और विधायक उनके ऊपर विश्वास कैसे करेगी। साथ ही ये भी कहा है कि सद्बुद्धि के लिए वे गिरिराज पर्वत की परिक्रमा करने जा रहे हैं। लक्ष्मण सिंह के साथ उनके कई समर्थक भी परिक्रमा करने के लिए रवाना हो गए हैं।
एक भाई संकट मोचक तो दूसरा संकट को बढ़ाने वाला
हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में कमलनाथ सरकार को एक भाई यानी दिग्विजय सिंह ने संकटमोचक की भूमिका निभाई है, वहीं उनके छोटे भाई लक्ष्मण सिंह लगातार CM कमलनाथ को घेरने में जुटे हुए हैं। चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग पर लक्ष्मण सिंह अड़े हुए हैं। लगातार सूबे के मुखिया कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।